हल्द्वानी: गोरापड़ाव-गौलागेट सड़क निर्माण को लेकर फिर भड़का जनआक्रोश, PWD ने दिया लिखित आश्वासन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गोरापड़ाव से गौलागेट-हाथीखाल मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने से नाराज़ स्थानीय लोगों ने रविवार को पुनः सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया था, जिसमें 25 अक्टूबर से निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही गई थी, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी पासपोर्ट प्रकरण: आचार्य बालकृष्ण सीबीआई कोर्ट में पेश, पूर्व प्रिंसिपल के बयान होंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से

रविवार को पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चार घंटे तक आंदोलन किया। प्रदर्शन की सूचना पर अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता (PWD) मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान गोपाल अधिकारी, तुलशी बिष्ट और पार्षद मनोज जोशी सहित ग्रामीणों के साथ बातचीत के बाद विभागीय अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण कार्य 7 नवम्बर से प्रारंभ कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी के प्रतिष्ठित स्कूल में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत

आंदोलन में अर्जुन रौतेला, सुंदर बिष्ट, दीपू धपोला, पुष्कर, मान सिंह, नरेंद्र राणा, हितेश धपोला, हिमांशु, दीपांशु, पंचम धपोला, लछमण बिष्ट, प्रकाश धपोला, रजनी, दीपा, ललित, जगदीश शर्मा, जगत डसीला, नानू, नितिन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, प्रदेश में तैयार होगा सिंगल विंडो सिस्टम

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि तय तिथि तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और विभाग की होगी। वहीं पुलिस और प्रशासन ने स्थिति पर निगरानी बनाए रखी।

You cannot copy content of this page