अब रात की आड़ में करोड़ों की टैक्स चोरी, रुद्रपुर–किच्छा बना काले कारोबार का गढ़

खबर शेयर करें

रुद्रपुर/हल्द्वानी। ऊधमसिंह नगर में टैक्स चोरी का गोरखधंधा अब रात की ओट में खुलकर परवान चढ़ रहा है। दिल्ली और बरेली से आने वाला बिना बिल-बिल्टी का माल दिन में नहीं, बल्कि अंधेरे में उतर रहा है। लगातार खुलासों के बाद टैक्स चोर माफिया और राज्य कर विभाग के कथित भ्रष्ट अफसर अलर्ट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

सूत्रों के मुताबिक रुद्रपुर और किच्छा की ज्यादातर ट्रांसपोर्ट कंपनियां इस काले कारोबार की धुरी बन चुकी हैं। परचून, कॉस्मेटिक, कपड़ा, जूता और गुटका (तंबाकू) से भरे 32 फुट कंटेनर और बंद बॉडी गाड़ियां रोजाना रात में यहां उतर रही हैं। लाखों रुपये के सरकारी राजस्व की लूट में ट्रांसपोर्टर और व्यापारी दोनों को मोटा फायदा मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  तुर्की को सख्त संदेश: केंद्र सरकार ने इंडिगो को टर्किश एयरलाइंस से लीज समझौता खत्म करने का दिया आदेश

सबसे चौंकाने वाली बात यह कि इस खेल को राज्य कर विभाग के कुछ आला अधिकारियों की छिपी शह हासिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी पर टैक्स चोर माफियाओं के साथ गहरी सांठगांठ का आरोप है। सूत्र बताते हैं कि मोटा महीना मिलने के चलते अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-बेतालघाट घटनाओं पर सीएम धामी सख्त, सीबीसीआईडी करेगी जांच

सरकार के खजाने को हर रोज करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा है। सवाल यह है कि क्या प्रशासन और सरकार इस संगठित टैक्स चोरी गिरोह पर शिकंजा कसने का साहस दिखाएंगे, या फिर यह काला खेल इसी तरह बेखौफ चलता रहेगा?

Ad Ad