हल्द्वानी: पैडमैन लीजेंड डॉ. वीरेंद्र दवे के स्वागत में NCWDC का भव्य कार्यक्रम, 351 महिलाओं को बांटे सैनिटरी पैड

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय पैडमैन लीजेंड प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र दवे के स्वागत में NCWDC (नेशनल काउंसिल फॉर विमेन डेवलपमेंट एंड चाइल्ड केयर) की प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट एवं उनकी टीम द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी टीम की सक्रियता और सेवा कार्यों से प्रभावित होकर डॉ. दवे ने टीम का सम्मान किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: निजी स्कूलों की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर जारी, वेबसाइट का भी शुभारंभ

देवभूमि अकैडमी की डायरेक्टर एवं पार्षद श्रीमती भागीरथी बिष्ट के संयोजन में “351 पैड यात्रा” का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत 351 महिलाओं को नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए। महिलाओं के मासिक धर्म स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह पहल की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अब सचिवालय में सभी को लगानी होगी बायोमीट्रिक हाजिरी, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, 1 मई से सख्ती लागू

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैडमैन लीजेंड डॉ. वीरेंद्र दवे और NCWDC की राष्ट्रीय सचिव उषा नरेंद्र जैन रहीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति चुफाल, प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट, प्रदेश सचिव नंदा नेगी, चेयरपर्सन सीमा बत्रा, पूजा सिंह, पूनम नेगी, गीता नेगी, कविता भाकुनी, अनिता सिंह, प्रेमलता, माला, गंगा शाह और नेहा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धारचूला में भूकंप के झटके, 3.1 तीव्रता दर्ज, कोई नुकसान नहीं

कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर संवाद हुआ और समाज में मासिक धर्म को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का संदेश भी दिया गया। NCWDC की यह पहल महिलाओं के आत्मसम्मान और स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।