Uttarakhand: हेलीकॉप्टर हादसों पर सीएम धामी सख्त, हेली सेवाओं के लिए एसओपी बनाने के निर्देश

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए कठोर और स्पष्ट मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाए, जिसमें उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी और हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच अनिवार्य रूप से शामिल हो।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय किसान दिवस पर उत्तराखंड के नरेंद्र सिंह मेहरा सम्मानित

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि तकनीकी विशेषज्ञों की एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाए, जो हेली सेवाओं के संचालन की सभी तकनीकी और सुरक्षा संबंधी पहलुओं की गहन समीक्षा कर एक विस्तृत एसओपी तैयार करेगी। यह समिति यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में हेली सेवाओं का संचालन पूरी तरह से सुरक्षित, पारदर्शी और तय मानकों के अनुरूप हो।

पूर्व की दुर्घटनाओं की भी होगी जांच
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य में पहले हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति, हालिया दुर्घटना की भी हर पहलू से जांच करे। समिति प्रत्येक हादसे के कारणों की गहराई से जांच कर दोषियों की पहचान करेगी और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की संस्तुति करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज...क्या बोलीं DM वंदना आप भी सुनिए...Video

तीर्थाटन और आपदा प्रबंधन में हेली सेवाओं की भूमिका अहम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवाएं तीर्थाटन, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन परिस्थितियों में अहम भूमिका निभाती हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हेली सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को करेंगे हर्षिल-मुखबा का दौरा, शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

राज्य सरकार के इस कदम को हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है, जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।