कॉर्बेट के बाद अब फाटो जोन बना सैलानियों की पहली पसंद, मिताली राज ने लिया जंगल सफारी का आनंद

खबर शेयर करें

रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बाद तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। घने जंगल, समृद्ध वन्यजीव और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण यह क्षेत्र पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को भी आकर्षित कर रहा है।

हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और मशहूर क्रिकेटर मिताली राज फाटो जोन की सफारी पर पहुंचीं। मिताली ने अपने दोस्तों संग जंगल सफारी का लुत्फ उठाया और यहां की जैव विविधता को करीब से निहारा। सफारी के दौरान वह काफी उत्साहित नजर आईं और उन्होंने फॉरेस्ट की नैसर्गिक सुंदरता की जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति और गड़बड़ी के आरोप, हाईकोर्ट ने 23 जुलाई तक मांगा जवाब

मिताली राज ने कहा कि फाटो जोन का अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा। उन्होंने वन विभाग द्वारा किए जा रहे संरक्षण प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सुरक्षित और संरक्षित वन्य क्षेत्रों का संरक्षण बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शीतकालीन पर्यटन को बूस्ट देने आएंगे पीएम मोदी, हर्षिल में होगा भव्य कार्यक्रम

गौरतलब है कि फाटो जोन धीरे-धीरे पर्यटन का नया हॉटस्पॉट बन रहा है। यहां हर साल हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं और यह क्षेत्र कॉर्बेट रिजर्व के वैकल्पिक विकल्प के रूप में उभर रहा है। वन विभाग भी फाटो जोन में पर्यटन सुविधाओं के विकास और संरक्षण प्रयासों को गति देने में जुटा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 13 गांव बने आदर्श संस्कृत ग्राम, संस्कृत में होगा दैनिक कामकाज, नैनीताल का पांडे गांव भी शामिल