उत्तराखंड में 4 नवंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पर्वतीय जिलों में बारिश की चेतावनी

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसका असर उत्तराखंड पर भी दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: ऊधमसिंह नगर जिले में ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर लगी रोक हटी, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में 4 नवंबर को बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 5 नवंबर को भी इन जिलों में गरज–चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद मौसम के धीरे-धीरे साफ होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: समाजसेवी की शिकायत पर शासन सख्त, जर्जर स्कूल भवन को लेकर दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान तक रहेगा। 3 और 4 नवंबर को राजस्थान, 4 और 5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

You cannot copy content of this page