नई दिल्ली। अगले साल होने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 20 दिसंबर को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में हुई चयन बैठक में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में 15 खिलाड़ियों के नामों पर अंतिम मुहर लगी। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि चयन की औपचारिक घोषणा देवजीत साइकिया ने की।
चयन में बड़े फैसले
टीम चयन का सबसे चौंकाने वाला फैसला शुभमन गिल को बाहर रखना रहा। उनकी जगह ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, रिंकू सिंह की वापसी हुई है और विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
गेंदबाज़ी और ऑलराउंड ताकत पर भरोसा
पेस अटैक की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑलराउंड विकल्प के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर टीम को संतुलन देंगे।
हालिया प्रदर्शन बना चयन का आधार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया T20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयन में प्राथमिकता मिली। तिलक वर्मा चार मैचों में 187 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। हार्दिक पंड्या ने 186+ स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों सहित 142 रन बनाए। गेंदबाज़ी में वरुण चक्रवर्ती ने 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब जीता।
ईशान किशन की वापसी की वजह
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन का प्रदर्शन चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाला रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और छक्के लगाए, कप्तान के रूप में झारखंड को पहली बार खिताब दिलाया और 10 मैचों में 500 से अधिक रन बनाए। इसके विपरीत, शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ की तीन पारियों में केवल 32 रन ही बना सके।
चयनकर्ताओं का साफ संदेश
टीम संयोजन से साफ है कि चयनकर्ताओं की प्राथमिकता आक्रामक बल्लेबाज़ी, चुस्त फील्डिंग और डेथ ओवर्स में मजबूत गेंदबाज़ी है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह।
