हल्द्वानी। देवभूमि शतरंज एसोसिएशन के तत्वावधान में रुद्रपुर स्थित भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हल्द्वानी के दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सक्षम दर्शन ने अंडर-11 बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
राज्य भर से प्रतिभागियों की मौजूदगी में हुई इस दो दिवसीय प्रतियोगिता (24-25 मई) में दीक्षांत स्कूल के ही तेजस तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि अंडर-11 बालिका वर्ग में नायसा सिंह ने नवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक समित टिक्कू, प्रधानाचार्य रूपक पांडे, प्रावलीन शाहूजा समेत समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि सक्षम दर्शन अब अगस्त 2025 में जलगांव (महाराष्ट्र) में होने वाली राष्ट्रीय अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।