हल्द्वानी : एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई, एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध जुआ और सट्टे के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को हल्द्वानी पुलिस ने एक सट्टेबाज को दबोचा।

जानकारी के अनुसार, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल एवं सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के वर्कशॉप लाइन में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (अपडेट): बादल फटने से धराली गांव में आई बाढ़ में चार की मौत, कई अब भी लापता, सीएम धामी ने जताया दुःख...Video

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरुण सागर पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह, निवासी वार्ड नंबर 1 गांधी नगर, थाना बनभुलपुरा, नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आईटीआई छात्रों को उद्योगों में मिलेगा प्रशिक्षण, ताज, टाटा, महिंद्रा और हीरो समूह से होगा एमओयू

गिरफ्तारी टीम में शामिल
प्रभारी चौकी टीपी नगर उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, कांस्टेबल अनिल टम्टा एवं कांस्टेबल युगल मिश्रा शामिल रहे।

You cannot copy content of this page