हिमाचल में बारिश का कहर: कुल्लू की पार्वती घाटी में डैम टूटा, कई वाहन बहे…देखें खौफनाक वीडियो

खबर शेयर करें

शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात को चिंताजनक बना दिया है। प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में रविवार को भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी। इस दौरान मलाणा-1 जल विद्युत परियोजना द्वारा बनाया गया कॉफर डैम बाढ़ के दबाव में आंशिक रूप से टूट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र (डीपीसीआर) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डैम टूटने की इस घटना में एक हाइड्रा मशीन, एक डम्पर, एक रॉक ब्रेकर, और एक कैंपर या कार बाढ़ के पानी में बह गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  260 करोड़ की अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, देहरादून समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी

वायरल हुआ भयावह वीडियो
डैम टूटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भयावह मंजर साफ देखा जा सकता है। वीडियो में बेकाबू पानी को तेज रफ्तार से निचले इलाकों की ओर बहते हुए देखा गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पानी की गति इतनी तेज थी कि भारी-भरकम मशीनें भी देखते ही देखते बह गईं।

यह भी पढ़ें 👉  बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, IED विस्फोट में 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, इलाके में हाई अलर्ट

भूस्खलन से हालात और बिगड़े
घटनास्थल के आसपास के इलाकों में लैंडस्लाइड (भूस्खलन) की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया है और स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।

प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे पहाड़ी इलाकों और नदी-नालों के आसपास जाने से बचें। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की संभावना जताई है, जिससे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बठिंडा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमर कौर की संदिग्ध हालात में मौत, कार से मिला शव
Ad Ad