उत्तराखंड: मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर, पहाड़ों से ज्यादा ठंडे हुए मैदान…यलो अलर्ट जारी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और हल्द्वानी समेत आसपास के इलाकों में घने कोहरे के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। स्थिति यह है कि मैदानी क्षेत्र पहाड़ी इलाकों से भी ज्यादा ठंडे हो गए हैं और अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  National Games: महाराष्ट्र ने जिमनास्टिक में किया शानदार प्रदर्शन, कई स्वर्ण पदक जीते

मौसम के आंकड़ों के अनुसार मुक्तेश्वर और नई टिहरी जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तुलना में देहरादून और ऊधमसिंह नगर में ठंड का असर अधिक देखने को मिल रहा है। सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पाकिस्तान और पीओके में भारत की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन 'सिंदूर' में 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

मौसम विभाग ने फिलहाल प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जनपदों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कोसी नदी उफान पर, गर्जिया मंदिर के पास दो दुकानें बही

वहीं, आगामी शनिवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेशभर में सर्दी का असर और तेज हो सकता है।