ट्रंप बनाम मस्क: व्यापार टैरिफ और निजी हमलों को लेकर गहराया विवाद

खबर शेयर करें

एलन मस्क ने चेताया – ट्रंप की नीतियां ला सकती हैं आर्थिक मंदी, टेस्ला शेयरों में 14% गिरावट

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क के बीच छिड़ा विवाद अब खुलेआम वित्तीय और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रहा है। शुक्रवार को मस्क ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ट्रंप द्वारा प्रस्तावित व्यापार टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही में अमेरिका को आर्थिक मंदी की ओर धकेल सकते हैं।

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ट्रंप टैरिफ इस साल की दूसरी छमाही में मंदी का कारण बनेंगे। अगर अमेरिका की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाती है, तो बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता।” उनके इस बयान के बाद वित्तीय बाजारों में बड़ा झटका देखा गया और टेस्ला के शेयरों में 14 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे कंपनी की बाजार पूंजी में लगभग 150 अरब डॉलर की कमी आई।

यह भी पढ़ें 👉  लखनऊ : सहकारी सदस्यता अभियान में जादूगर राकेश का जादू, दर्शकों ने जमकर सराहा

इससे पहले ट्रंप ने मस्क को दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा, “सरकार के लिए पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका यह होगा कि एलन मस्क को दिए जा रहे सभी कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी समाप्त कर दिए जाएं।” इसके जवाब में मस्क ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि स्पेसएक्स ‘ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट’ परियोजना को बंद करना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिजली संकट, मध्यम व दीर्घ अवधि के टेंडर पर नहीं मिल रही कंपनियां

मस्क ने ट्रंप पर कृतघ्नता का आरोप लगाते हुए कहा कि “अगर मैंने 2020 में ट्रंप का समर्थन न किया होता, तो वे चुनाव हार जाते। मैंने उन्हें जिताने के लिए 250 मिलियन डॉलर से अधिक दान दिया था।” मस्क ने यह भी जोड़ा, “ट्रंप के पास राष्ट्रपति के रूप में केवल साढ़े तीन साल हैं, लेकिन मैं 40 से ज्यादा साल तक रहूंगा।”

यह भी पढ़ें 👉  बलूचिस्तान में बढ़े विद्रोही खतरे, पाकिस्तान रेलवे ने रात में ट्रेनों का संचालन बंद किया

ट्रंप ने मस्क की कर नीति और सरकारी खर्च को लेकर की गई आलोचना से नाराज होकर कहा कि वह मस्क से बहुत निराश हैं। इस पर मस्क का प्रतिक्रिया थी— “जो भी हो।”

ट्रंप और मस्क के बीच यह टकराव ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी कर रहा है और आर्थिक नीतियों पर बहस तेज हो रही है। दोनों प्रभावशाली हस्तियों के बीच चल रही यह जुबानी जंग अब व्यापार, राजनीति और तकनीक तीनों क्षेत्रों को प्रभावित कर रही है।

You cannot copy content of this page