इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर आतंकियों ने बड़ा हमला करते हुए सेना को निशाना बनाया है। गुरुवार को एक शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में पाकिस्तानी सेना की एक गश्ती गाड़ी को उड़ा दिया गया। इस हमले में मौके पर ही 10 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेना का एक दल नियमित गश्त पर था। जैसे ही उनका वाहन बलूचिस्तान के एक सुनसान इलाके से गुजर रहा था, पहले से बिछाए गए विस्फोटक में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना भीषण था कि सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना और अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। हालांकि, देर शाम तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी।
गौरतलब है कि बलूचिस्तान लंबे समय से आतंकवाद और अलगाववाद की चपेट में है। यहां आए दिन सुरक्षा बलों पर हमले होते रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों में IED हमलों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है।
इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारों का मानना है कि बलूचिस्तान में लगातार बढ़ता असंतोष, राजनीतिक उपेक्षा और सेना की कड़ी कार्रवाई यहां की स्थिति को और जटिल बना रही है।