उत्तराखंड: अस्पताल में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, विजिलेंस ने डॉक्टर को 20 हजार लेते रंगेहाथ दबोचा

खबर शेयर करें

रुड़की। सिविल अस्पताल रुड़की में तैनात एक चिकित्सक को देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने शनिवार देर रात रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर पर मारपीट के एक मामले में घायल व्यक्ति की सप्लीमेंट्री मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल रुड़की में तैनात डॉ. आभास सिंह ने पीड़ित से रिपोर्ट तैयार करने के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की थी। इससे परेशान पीड़ित ने देहरादून पहुंचकर विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सियासत में ‘छवि’ का जलवा, मेयर गजराज का कद बढ़ा, विधायक भगत की बादशाहत पर लगा ब्रेक!

शनिवार रात करीब 10 बजे शिकायतकर्ता को केमिकल लगे 20 हजार रुपये दिए गए। तय योजना के तहत ब्लड बैंक के समीप चिकित्सक ने शिकायतकर्ता को बुलाया। इसके बाद दोनों चिकित्सक के आवास की ओर गए। जैसे ही डॉ. आभास सिंह ने शिकायतकर्ता से रुपये लिए, विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर फ्रॉड पर शिकंजा: टेलीकॉम इंडस्ट्री ने सिम कार्ड बिक्री के नियमों में किया बदलाव

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने चिकित्सक के आवास पर भी तलाशी ली। इसके बाद आरोपी डॉक्टर को पूछताछ के लिए देहरादून ले जाया गया। बताया जा रहा है कि डॉ. आभास सिंह का कुछ दिन पहले ही मसूरी अस्पताल से रुड़की सिविल अस्पताल में स्थानांतरण हुआ था। उनकी पत्नी भी चिकित्सक हैं और उनका स्थानांतरण भी साथ ही रुड़की किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 4.33 लाख गबन के आरोपी पोस्टमास्टर की जमानत अर्जी खारिज

मामले के बाद सिविल अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस विभाग की ओर से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।