UKSSSC पेपर लीक केस में बड़ा अपडेट, सीबीआई ने तीन आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई ने जांच पूरी करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन चौहान को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जबकि तत्कालीन अभ्यर्थी खालिद और उसकी बहन साबिया भी आरोपी हैं।

मामला 21 सितंबर को आयोजित यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा से जुड़ा है। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे, जिसके बाद बेरोजगार संघ ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया। मामले में रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चे की मौत पर कार्रवाई : सीएम के निर्देश पर बागेश्वर जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस पद से हटे

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रश्नपत्र हरिद्वार के बहादरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र से बाहर गया। जांच के अनुसार, परीक्षार्थी खालिद ने परीक्षा केंद्र में पहले से छिपाकर रखे मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र का स्क्रीनशॉट लिया और उसे अपनी बहन साबिया को भेजा। साबिया ने यह स्क्रीनशॉट आगे असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन चौहान को भेज दिया।

सुमन चौहान टिहरी गढ़वाल के शहीद श्रीमती हंसा धनई राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थीं। पुलिस ने 22 सितंबर को सुमन को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद खालिद और बाद में उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार किया गया। शुरुआती जांच में पुलिस ने सुमन को यह मानते हुए छोड़ दिया था कि वह जानबूझकर इस षड्यंत्र में शामिल नहीं थीं और उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि भेजा गया पेपर किसी प्रतियोगी परीक्षा का है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश में सतर्क रहें: SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा की आमजन से अपील

हालांकि, इस मामले को लेकर प्रदेशभर में युवाओं का आक्रोश देखने को मिला और आठ दिनों तक सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। धरनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। शासन स्तर पर औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 26 अक्तूबर को सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच अपने हाथ में ले ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी अभय यादव गिरफ्तार

सीबीआई की प्राथमिक जांच में सुमन चौहान को षड्यंत्र में शामिल पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर स्पेशल जज सीबीआई की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अब सीबीआई ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस कार्रवाई को पेपर लीक मामलों में सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।