शौच को निकली महिला पर गुलदार का हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान

खबर शेयर करें

चमोली। दशोली ब्लॉक के नैल-कुड़ाव गांव में रविवार तड़के एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर गुलदार मौके से भाग निकला। घायल महिला को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हीरा देवी (42 वर्ष), पत्नी रघुवीर सिंह रावत, शौचालय के लिए घर से बाहर निकली थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर झपट्टा मार दिया। हीरा देवी की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिनकी आवाज सुनते ही गुलदार भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कक्षा 9 की छात्राओं के लिए गणित अनिवार्य, गृह विज्ञान का विकल्प समाप्त

हमले में महिला के गले में गहरे घाव आए हैं और चिकित्सकों ने पांच टांके लगाए हैं। वन सरपंच वीरेंद्र असवाल की सूचना पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

ग्रामीणों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से गांव के आसपास दो गुलदारों की सक्रियता देखी जा रही है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने और गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती और सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रशासन और वन विभाग की ओर से फिलहाल सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने लोगों से सतर्क रहने और समूह में बाहर निकलने की अपील की है।