अल्मोड़ा: ‘पुष्पा’ स्टाइल में हो रही थी लीसे की अवैध तस्करी, ट्रक के केबिन से बरामद हुए 160 टिन, एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। वन संपदा की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 160 टिन लीसा बरामद किया। पुष्पा फिल्म की तर्ज पर ट्रक के केबिन में छिपाकर की जा रही इस तस्करी में पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ईपीएफओ ने ऑटो सेटलमेंट की सीमा बढ़ाई, अब 5 लाख रुपये तक मिलेगा एडवांस क्लेम

कोतवाली प्रभारी योगेश चंद्र उपाध्याय और एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को आरटीओ कार्यालय के समीप, केंद्रीय विद्यालय की ओर जा रहे यूके04-सीए-4276 नंबर के ट्रक को चेकिंग के दौरान रोका। ट्रक की तलाशी में अंदर बने एक गुप्त केबिन से लीसे से भरे 160 टिन के कनस्तर बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: फायर वॉचर्स को मिलेगा 10 लाख का सुरक्षा कवर, केंद्र सरकार से 4 अरब की दरकार

पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक कुमार आर्या (37 वर्ष) निवासी विजयपुर, थाना द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा, वर्तमान में मुरारजीनगर, हल्द्वानी (जनपद नैनीताल) के रूप में हुई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में भारतीय वन अधिनियम की धाराओं 26/41/42/52 के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रक को सीज कर दिया है। पुलिस अब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आज छह घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, 30 हजार उपभोक्ता होंगे परेशान, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

इस संयुक्त कार्रवाई में एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र जोशी, चौकी बेस प्रभारी उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल सुंदर लाल, राजेश भट्ट, राकेश भट्ट और हरीश प्रसाद की अहम भूमिका रही।