उत्तराखंड: थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने किए केदारनाथ धाम के दर्शन, तीर्थ पुरोहितों ने किया भव्य स्वागत

खबर शेयर करें

केदारनाथ। थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार सुबह पवित्र धाम केदारनाथ पहुंचे। यहां पहुंचते ही तीर्थ पुरोहितों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पुरोहित ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सुनीता विलियम्स की वापसी फिर टली, स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन की लॉन्चिंग स्थगित

जनरल द्विवेदी ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया। पूजा के बाद उन्होंने देश की सुख-शांति और सेना के मनोबल की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश को मिलेंगे 80 नए विशेषज्ञ डॉक्टर, पर्वतीय क्षेत्रों में होगी तैनाती

सेना प्रमुख की यात्रा के चलते धाम में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। श्रद्धालुओं में भी सेना प्रमुख को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जानकारी के अनुसार, जनरल द्विवेदी का यह दौरा धार्मिक आस्था और सैनिक मनोबल से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  देश में समय से पहले पहुंचा मानसून, 16 साल का रिकॉर्ड टूटा, इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना