Uttarakhand: देवप्रयाग-पौड़ी मार्ग पर खाई में गिरी कार, दो की मौत

खबर शेयर करें

देवप्रयाग (पौड़ी)। देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देर शाम की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा जलाया

सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी संदीप चौहान पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना देवप्रयाग से वापसी के दौरान हुई। घटनास्थल पर घना जंगल और अंधेरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बाघ के हमले से महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत

करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एक मृतक का शव खाई से निकाला जा सका, जबकि दूसरे शव को बाहर निकालने का कार्य देर रात तक जारी रहा। मृतकों की पहचान राजेंद्र और जसपाल के रूप में की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  आपातकालीन केंद्र पहुंचे सीएम धामी, अफसरों को किया अलर्ट, राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश...देखें Video