हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रवींद्र कुमार रौतेला ने किया।
मेले में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों की पुस्तकें प्रदर्शित की गईं। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ मेले में भाग लिया और अपनी रुचि की पुस्तकें देखीं व खरीदीं।

इस अवसर पर डॉ. रौतेला ने कहा कि “पुस्तकें अनमोल हैं, वे हमारी सबसे अच्छी मित्र हैं क्योंकि वे ज्ञान और विज्ञान का भंडार होती हैं। व्यक्ति आते-जाते रहते हैं, परंतु उनके श्रेष्ठ विचार, संस्कृति और सभ्यता पुस्तकों के माध्यम से सदैव जीवित रहती हैं।”
कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा, महेश चंद्र जोशी, प्रदीप मित्रा, ऋचा कर्नाटक, सीमा परिहार, पुष्कर सिंह और सुनीता तिवारी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
