अमरोहा: मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 दिन की नवजात बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी एक किसान की पत्नी ने बीते दो दिसंबर को दूसरी बेटी को जन्म दिया था। किसान का आरोप है कि बृहस्पतिवार देर शाम उसकी पत्नी ने नवजात का गला दबाकर हत्या कर दी। उसका कहना है कि घटना के बाद उसने बच्ची की नाक से खून बहता देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
ग्रामीणों के मुताबिक दूसरी बेटी के जन्म के बाद महिला मानसिक रूप से काफी परेशान और मायूस चल रही थी। बताया जा रहा है कि उसने पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं से बच्ची को किसी को देने की बात भी कही थी और वह किसी भी हालत में नवजात को अपने पास रखने को तैयार नहीं थी।
परिजनों का आरोप है कि महिला की जेठानी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है, जिसके बाद से वह और अधिक तनाव में रहने लगी थी। इसी के चलते उसने कथित तौर पर मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी।
वहीं, अस्पताल सूत्रों का कहना है कि बच्ची की मौत का कारण सर्दी लगना भी हो सकता है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
