उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज…दून समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, 5 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे राज्यवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 5 मई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, बिजली की गर्जना और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: निजी स्कूलों की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर जारी, वेबसाइट का भी शुभारंभ

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके चलते उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में तेज हवाएं चलने और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

आज शुक्रवार को देहरादून सहित कई पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में भी यही स्थिति बनी रह सकती है। विशेष रूप से पर्वतीय जिलों में तापमान में गिरावट और मौसम के और अधिक बिगड़ने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

सावधानी बरतने की अपील:
मौसम विशेषज्ञों ने चारधाम यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से अपील की है कि यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। बदलते मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े साथ रखें, और यात्रा से पहले स्थानीय मौसम अपडेट जरूर लें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चंपावत में खुलेगा उत्तराखंड का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, शासनादेश जारी

मौसम विभाग ने विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले और यात्रा करने वाले लोगों को चेताया है कि 5 मई तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। ऐसे में अनावश्यक यात्रा से बचने और आवश्यकतानुसार पूरी तैयारी के साथ बाहर निकलने की सलाह दी गई है।