उत्तराखंड : उच्च शिक्षा में बेहतरीन कार्य कर रहे प्रो. राजेश पालीवाल : हेमंत दिवेदी

खबर शेयर करें

देहरादून। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत दिवेदी ने कहा कि प्रो. राजेश पालीवाल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। उनके शोध एवं लेखन से नई पीढ़ी को दिशा मिल रही है। हेमंत दिवेदी रविवार को हिमालयन इकोलॉजी रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड ग्रास रूट एनहांसमेंट द्वारा प्रकाशित ‘जर्नल ऑफ सोशल साइंस एंड डेवलपमेंट’ के विमोचन अवसर पर बोल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू, अब तक 2.52 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

उन्होंने कहा कि संस्था समाज और पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। शोध आधारित यह पत्रिका समाज में हो रहे परिवर्तनों और नवीन तथ्यों को नए आयाम देने का कार्य करेगी। उन्होंने मुख्य संपादक प्रो. पालीवाल को बधाई देते हुए कहा कि अब तक उनकी नौ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और वे लगभग 90 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में प्रतिभाग कर चुके हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर क्रैश, सात श्रद्धालुओं की मौत, सीएम धामी ने जताया शोक, राहत कार्य जारी

इस अवसर पर भाजपा नैनीताल जिलाध्यक्ष ने कहा कि हिमालयन इकोलॉजी रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा सामाजिक, पर्यावरणीय और स्थानीय उत्पादों को लेकर तैयार की जा रही रूपरेखा राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी।

संस्था के संस्थापक प्रो. दीपक पालीवाल ने बताया कि संस्था सोशल साइंस, पॉलिसी, गवर्नेंस, नेचुरल रिसोर्स और ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट के क्षेत्र में शोध, प्रशिक्षण और सहयोगात्मक कार्यक्रमों का संचालन करेगी। विशेष रूप से हिमालयी और पहाड़ी क्षेत्रों पर केंद्रित शोध एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था सतत विकास की दिशा में योगदान देगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विवेकानंद हॉस्पिटल में बिना मानक के चल रही थी कैंटीन, स्वास्थ्य विभाग ने कराई बंद

विमोचन समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता रोहित मेलकानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page