धारचूला (पिथौरागढ़)। सीमांत क्षेत्र का प्रसिद्ध जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 14 नवंबर से शुरू होगा। मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार प्रशासन ने स्टॉल आवंटन की प्रक्रिया 10 नवंबर को तय की है।
एसडीएम धारचूला एवं मेलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि पटवारी चौकी जौलजीबी में सुबह 11 बजे से स्टॉल आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टॉल लेने वाले व्यापारियों को फोटो पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
आवंटन फॉर्म निर्धारित शुल्क देकर मेला कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। मेलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यापारी अपना स्टॉल किसी अन्य व्यक्ति को बेचता या हस्तांतरित करता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने बताया कि मेले में सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परंपरागत इस मेले में सीमांत इलाकों से बड़ी संख्या में व्यापारी और पर्यटक पहुंचते हैं।
