ऋषिकेश। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम तोताघाटी के पास एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक सभी देहरादून निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला।
थानाध्यक्ष देवप्रयाग एल.एस. बुटोला ने बताया कि सोमवार सुबह डोईवाला, देहरादून निवासी बबली कौर ने पुलिस चौकी बछेलीखाल में सूचना दी कि उनका बेटा मोहन सिंह (25 वर्ष), वाहन स्वामी प्रवीण राठौर (25 वर्ष) और ताराचंद्र (24 वर्ष), 25 अक्टूबर की रात एशियन पेंट्स के गोदाम, कुआंवाला (देहरादून) से पेंट की बाल्टियाँ और पुट्टी के कट्टे लेकर गोपेश्वर के लिए रवाना हुए थे। उन्हें अगले दिन सुबह गोपेश्वर पहुँचना था, लेकिन वे नहीं पहुँचे।
परिजनों के अनुसार, मोहन सिंह का फोन पहले नहीं उठ रहा था और बाद में स्विच ऑफ हो गया। अंतिम मोबाइल लोकेशन साकनीधार के आसपास मिली थी। सूचना पर चौकी प्रभारी एसआई दीपक लिंगवाल पुलिस बल और परिजनों के साथ मौके पर पहुँचे। प्रारंभिक तलाशी में कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद टीम कोड़ियाला की ओर बढ़ी।
रास्ते में तोताघाटी के पास दो पैराफिट टूटे मिले, जिसके नीचे देखने पर पेंट और पुट्टी का सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। लगभग 250 मीटर गहरी खाई में एक पिकअप वाहन और उसके हिस्से दिखाई दिए। तत्काल सूचना पर एसडीआरएफ व्यासी टीम को बुलाया गया।
टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला, जिनकी पहचान मोहन सिंह, प्रवीण राठौर और ताराचंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि वाहन मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद वह गहरी खाई में जा गिरा। घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।
