नैनीताल (भवाली) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने नैनीताल भ्रमण के दौरान जिले की महत्वपूर्ण परियोजना कैंचीधाम बाईपास (सैनिटोरियम–रातीघाट) सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।
CM Pushkar Singh Dhami Inspects Kainchi Dham Bypass Project, Directs Completion Before Tourist Season: मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा नीम करोरी महाराज के दर्शन के लिए देश-विदेश से वर्ष भर श्रद्धालु कैंचीधाम आते हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से इस बाईपास का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के पूरा होने से विश्व प्रसिद्ध श्री कैंचीधाम में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट तक प्रस्तावित 18.15 किलोमीटर लंबे बाईपास में से 8 किलोमीटर मार्ग का निर्माण पूर्ण कर हॉटमिक्स का कार्य भी किया जा चुका है। इसके लिए विभाग को 12 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई थी और यह कार्य पूर्ण हो गया है।
उन्होंने बताया कि शेष 10.15 किलोमीटर मार्ग में पहाड़ कटिंग के लिए 5 करोड़ 6 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई, जिससे पहाड़ कटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में 9 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से इस हिस्से में कलमठ निर्माण, सुरक्षा दीवारों का निर्माण एवं अन्य कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही इस बाईपास को रातीघाट स्थित अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए 74.15 मीटर स्पान के मोटर पुल का निर्माण प्रस्तावित है। शासन से इसके लिए 9 करोड़ 63 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है और पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी यात्रा सीजन से पूर्व सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर बाईपास मार्ग को संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि कैंचीधाम में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में यातायात व्यवस्था को मजबूत करना बेहद जरूरी है, ताकि पहाड़ी जिलों की ओर जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से कैंचीधाम के साथ-साथ भवाली बाजार में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी और यह पहाड़ी जिलों के लिए एक वैकल्पिक एवं लाभकारी मार्ग सिद्ध होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने 9 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित सैनिटोरियम–अल्मोड़ा मार्ग स्थित भवाली बाईपास पर शिप्रा नदी पर बने 30 मीटर स्पान के डबल लेन मोटर पुल का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने बर्फबारी देखने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों से भी संवाद किया। पर्यटकों ने क्षेत्र की सुंदरता की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें यहां किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई और वे भविष्य में भी यहां आते रहेंगे।
निरीक्षण के समय दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
