हल्द्वानी: अहमदाबाद विमान हादसे पर सांसद अजय भट्ट ने जताया शोक, कहा-दुख की इस घड़ी में देश एकजुट

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे पर देशभर में शोक की लहर है। नैनीताल-उधम सिंह नगर से लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रोडवेज की लंबी दूरी की बसों में छात्रों को किराये में मिलेगी छूट, बोर्ड बैठक में होगा फैसला

सांसद भट्ट ने कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “इस दुखद घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।”

उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र और राज्य सरकारें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे राष्ट्रीय क्षति होते हैं, जिनका असर लंबे समय तक महसूस किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय नौसेना ने दिखाई ताकत, सफल एंटी-शिप फायरिंग के जरिए दिया दुश्मनों को करारा संदेश

अजय भट्ट ने देशवासियों से अपील की कि वे पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति और सहयोग का भाव रखें और दुख की इस घड़ी में एकजुट रहें।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी: पुलिस ने जंगल में जुआ खेलते तीन लोगों को पकड़ा

गौरतलब है कि अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें सवार सभी यात्रियों की मृत्यु हो गई। इस हादसे से पूरा देश स्तब्ध है।