उत्तराखंड: सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र की परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सिलेंडरों के धमाकों से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

विकासनगर (सेलाकुई): औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री बालाजी नामक कंपनी की फैक्ट्री में रविवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के चार वाहनों की मदद से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तिथियां घोषित, दो चरणों में होगा मतदान, 31 जुलाई को मतगणना

जानकारी के अनुसार, उक्त फैक्ट्री में परफ्यूम का निर्माण किया जाता है, जहां ज्वलनशील सामग्री की मौजूदगी के चलते आग तेजी से फैल गई। फैक्ट्री परिसर के भीतर से गैस सिलेंडर फटने की आवाजें सुनाई देने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने पीएनजी और सीएनजी पर वैट में की बड़ी कटौती

आग के समीप स्थित दूसरी फैक्ट्री तक लपटें पहुंचने की आशंका को देखते हुए वहां से सामान सुरक्षित स्थान पर हटाया जा रहा है। एहतियातन पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: घर के पास से महिला को उठा ले गया तेंदुआ, गांव में दहशत

थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आग बुझाने की कार्रवाई जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।