नकाब विवाद ने पकड़ा तूल: CM नीतीश कुमार के खिलाफ श्रीनगर में शिकायत दर्ज, सियासी हलचल तेज

खबर शेयर करें

श्रीनगर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुस्लिम महिला का नकाब हटाने से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह मामला गंभीर कानूनी मोड़ पर पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने श्रीनगर के कोठी बाग पुलिस थाने में नीतीश कुमार के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

इल्तिजा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर एक मुस्लिम महिला का जबरन नकाब हटाकर उसकी गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन किया। उन्होंने इस घटना को न केवल आपत्तिजनक बल्कि मुस्लिम समुदाय, खासकर महिलाओं के लिए मानसिक रूप से आघात पहुंचाने वाला बताया है। इल्तिजा ने पुलिस को दिए अपने पत्र में कहा कि यह कृत्य सार्वजनिक मंच पर किया गया, जो और भी निंदनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: लापता लोगों की तलाश में युद्धस्तर पर खोज, हर्षिल में बनी झील से बढ़ी मुश्किलें

पीडीपी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी शिकायत की प्रति साझा करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस से मामले में तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान एक युवा मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की गई, जबकि यह पूरी तरह से उसकी निजी आस्था और पसंद का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, भारत रत्न देने की मांग उठी

इल्तिजा मुफ्ती ने इस बात पर भी कड़ा एतराज जताया कि घटना के समय मंच पर मौजूद बिहार के उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग कथित रूप से हंसते नजर आए, जिससे महिला के अपमान की गंभीरता और बढ़ गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हिजाब या नकाब पहनना धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है और इसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा से पारित ‘विकसित भारत–जी राम जी विधेयक’, मनरेगा नाम बदलाव पर सरकार-विपक्ष में तीखा टकराव

इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा नीतीश कुमार के समर्थन में दिए गए बयान पर भी इल्तिजा मुफ्ती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़े शब्दों में कहा कि मुस्लिम महिलाओं के हिजाब और नकाब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इल्तिजा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है और अब सभी की निगाहें पुलिस की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।