घने कोहरे में बड़ा हादसा: देहरादून से लौट रही रोडवेज बस हाईवे पर खड़े टैंकर से टकराई, चालक समेत 7 घायल

खबर शेयर करें

काशीपुर। घने कोहरे के बीच मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। देहरादून से हल्द्वानी लौट रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीच सड़क खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत सात यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस मंगलवार शाम देहरादून से 27 यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। रात करीब 12:30 बजे बस काशीपुर-जसपुर मार्ग पर कुंडा क्षेत्र में पहुंची ही थी कि घने कोहरे के कारण हाईवे के बीच खड़ा टैंकर चालक को नजर नहीं आया और बस उससे जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा स्थगित, 26 अप्रैल को नहीं आएंगे देहरादून

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया। घायल बस चालक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है। शेष यात्रियों को वैकल्पिक बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं और हल्दूचौड़ के चार क्लीनिकों पर भारी जुर्माना, जरूरी दस्तावेज न मिलने पर कार्रवाई

सुबह बस अड्डे पहुंचने पर परिचालक कैलाश चंद्र मठपाल ने विभागीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टैंकर चालक ने लापरवाही से वाहन हाईवे के बीच खड़ा कर रखा था। कोहरे की वजह से बस चालक को समय रहते टैंकर दिखाई नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तान का झंडा जलाया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस और टैंकर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लगातार बढ़ रहे कोहरे के बीच हाईवे पर लापरवाही से खड़े वाहनों को लेकर एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।