नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में एक मामूली विवाद ने रविवार रात खून-खराबे का रूप ले लिया। चेहरे पर सिगरेट का धुआं छोड़ने पर आपत्ति जताने पर आरोपियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना यशोधरा नगर इलाके में हुई, जहां घायल पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, 36 वर्षीय ललित गणेश मोहादिकर रात करीब 10:30 बजे सैयद साबिर (35) की पान की दुकान पर पहुंचे थे। इस दौरान मौजूद एक युवक ने जानबूझकर उनके चेहरे पर सिगरेट का धुआं छोड़ा, जिस पर आपत्ति जताने से दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने पहले लाठियों से मोहादिकर की पिटाई की और फिर भागने के प्रयास में उन्हें मोटरसाइकिल से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद एक आरोपी ने उनकी छाती में चाकू घोंप दिया।
गंभीर रूप से घायल मोहादिकर को मायो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। यशोधरा नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दुकान मालिक साबिर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।