हल्द्वानी की सोनिया अरोड़ा बनीं Mrs. India Vivacious, जयपुर में बढ़ाया शहर का मान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: हल्द्वानी की सोनिया अरोड़ा ने राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है। जयपुर के जय बाग पैलेस में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित Mrs. India Pageant प्रतियोगिता में सोनिया अरोड़ा ने Mrs. India Vivacious का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।

सोनिया अरोड़ा ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि उनकी Mrs. India की यह यात्रा किसी सपने से कम नहीं रही। उन्होंने बताया कि करीब सात महीने पहले अप्रैल माह में फेसबुक पर Mrs. India Pageant का विज्ञापन देखा, जिसके बाद उन्होंने रजिस्ट्रेशन किया। उस समय उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यह सफर उन्हें राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा देगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: हाईवे पर स्टंट करना पड़ा महंगा, दो बाइक सवारों पर पुलिस की कार्रवाई

ऑनलाइन ऑडिशन के लिए Mrs. India की टीम से संपर्क होने के बाद उनका चयन फाइनलिस्ट के रूप में हुआ। चयन की सूचना मिलने पर उन्हें खुद पर विश्वास नहीं हुआ कि वह इस मुकाम तक पहुंच चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बारिश से हर्षिल घाटी में तेलगाड़ नदी उफान पर, बाजार और गांव खाली कराए गए

जयपुर के भव्य जय बाग पैलेस में आयोजित फिनाले के दौरान कुल 14 राउंड आयोजित किए गए। नेशनल राउंड में सोनिया अरोड़ा ने उत्तराखंड की पारंपरिक कुमाऊनी वेशभूषा में अपना परिचय देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनके आत्मविश्वास, प्रस्तुति और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर जजों ने उन्हें Mrs. India Vivacious के खिताब से नवाजा। आयोजकों द्वारा उन्हें क्राउन पहनाकर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भाजपा ने नगर निगम चुनाव को लेकर रखा विजन, कांग्रेस पर साधा निशाना

अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सोनिया ने अपने परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि अगर इंसान ठान ले तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। मेहनत और लगन से कोशिश की जाए तो कामयाबी जरूर मिलती है। उनकी इस सफलता पर हल्द्वानी समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।