हल्द्वानी : निजी चिकित्सालयों में गोल्डन कार्ड धारकों का होगा सीजीएचएस दरों पर उपचार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ. हरिश्चंद्र पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति हल्द्वानी से अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे एवं महामंत्री डी.के. पांडे सहित शहर के विभिन्न चिकित्सालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदन कार्ड धारकों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद हल्द्वानी के अधिकांश अनुबंधित निजी चिकित्सालयों ने निम्न बिंदुओं पर सहमति दी

यह भी पढ़ें 👉  देशभर में 84 दवाओं की गुणवत्ता में हुई भारी चूक, सरकार ने जारी किया अलर्ट

अब सभी अनुबंधित निजी चिकित्सालय गोल्डन कार्ड धारकों का ओपीडी उपचार सीजीएचएस की दरों पर करेंगे।आयुष्मान और वय वंदन कार्ड धारकों को आईपीडी में भर्ती से पहले तीन दिन और डिस्चार्ज के बाद 15 दिन तक का खर्च नि:शुल्क रहेगा।
सभी निजी चिकित्सालय अपने मुख्य द्वार पर एक बोर्ड लगाकर इन कार्ड धारकों को उपलब्ध सुविधाओं का विवरण प्रदर्शित करेंगे।
मरीजों को अस्पताल की फार्मेसी से दवाइयाँ लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
ओपीडी बीजकों का सत्यापन अधिकतम 10 दिनों के भीतर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने देवलचौड़ स्कूल में किया फलदार पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण की दी मिसाल

बैठक में वरिष्ठ नागरिक समिति की लंबे समय से चली आ रही मांगों का समाधान निकला। समिति अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे ने ओपीडी में सीजीएचएस दरों पर उपचार की व्यवस्था लागू कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंत का आभार व्यक्त किया।

बैठक में चिकित्सा विभाग से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी, डॉ. एल.एस. मेहता तथा शहर के प्रमुख अस्पतालों—वेदांता हॉस्पिटल, अग्रवाल नर्सिंग होम, चंदन हॉस्पिटल, दृष्टि आई हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, नीलकंठ हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, साईं हॉस्पिटल, सुभानु आई हॉस्पिटल, सेंट्रल हॉस्पिटल, एस.के. नर्सिंग होम, ज्योति हॉस्पिटल, आईक्यू विजन आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

👉 क्या चाहेंगे कि मैं इस खबर का एक संक्षिप्त संस्करण (150–200 शब्दों में) अखबार की लीड स्टोरी शैली में भी तैयार कर दूँ?