अल्मोड़ा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज, सीएम धामी ने कीं खेल इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सड़कों–हेली सेवा तक बड़ी घोषणाएं

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अल्मोड़ा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट समेत खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल न केवल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने जनपद में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि जीआईसी ग्राउंड में हॉकी और फुटबॉल के लिए दिन–रात उपयोग योग्य बहुउद्देशीय आर्टिफिशियल टर्फ मैदान बनाया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में 200 सोलर लाइटें लगाकर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में 50 बिस्तरों की क्षमता वाला छात्रावास बनेगा और बैडमिंटन कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पुनर्निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मुक्तेश्वर की महिला ने संदिग्ध हालात में खाया कीटनाशक, एसटीएच में इलाज के दौरान मौत

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’ की सोच के साथ देश में खेल संस्कृति को मजबूत किया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव गांव–गांव में छिपी प्रतिभाओं को पहचान देने का मंच है, जो युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे अभियानों से देश में खेलों को नई दिशा मिली है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद उत्तराखंड ने “देवभूमि” के साथ-साथ “खेलभूमि” के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लिटिल फ्लावर स्कूल में हस्त कला प्रदर्शनी आयोजित, छात्रों ने रचनात्मकता से प्रस्तुत किए अद्भुत मॉडल्स

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश में जल्द ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जाएगा, जिसके तहत आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित होंगी। हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है। नई खेल नीति के तहत पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था लागू की गई है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा के समग्र विकास से जुड़ी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत पिछले चार वर्षों में जिले में 250 किमी से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। अल्मोड़ा–पौड़ी–रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा–बागेश्वर सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पारिवारिक कलह बना वजह

पर्यटन और आवागमन को बढ़ावा देने के लिए हेली सेवाएं शुरू की गई हैं और फलसीमा में हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य जारी है। वहीं पेयजल के लिए गगास नदी पर जलाशय और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शोभन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों व आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई गई है।

कार्यक्रम में सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, मेयर अजय वर्मा, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और खिलाड़ी मौजूद रहे।