उत्तराखंड: आईएएस अधिकारियों पर सरकार सख्त, बिना मंजूरी छुट्टी नहीं

खबर शेयर करें

देहरादून। अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को अवकाश पर जाने या मुख्यालय छोड़ने से पहले मुख्य सचिव से अनिवार्य रूप से अनुमति लेनी होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर मुख्य सचिव कार्यालय ने इस संबंध में सख्त आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर प्रशासन का शिकंजा, कई मदरसे सील

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देश पर स्टाफ ऑफिसर ललित मोहन आर्य द्वारा सभी आईएएस अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि कुछ अधिकारी बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय छोड़कर अवकाश पर जा रहे हैं, जिससे शासन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मदरसा बोर्ड का होगा विलय, 2026 से अस्तित्व खत्म

आदेश में कहा गया है कि ईएल (अर्जित अवकाश), सीसीएल (बाल देखभाल अवकाश), भ्रमण अवकाश, अर्धवेतन अवकाश, मातृत्व अवकाश और पितृत्व अवकाश समेत किसी भी तरह की छुट्टी से पहले मुख्य सचिव को सूचित करना और अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी, 9.7 करोड़ किसानों के खाते में भेजे गए ₹20,500 करोड़

प्रशासनिक कार्यों को प्रभावी बनाए रखने के लिए सरकार की यह सख्ती महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अब बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो सकती है।

You cannot copy content of this page