एनसीआर में कोहरा–प्रदूषण का डबल अटैक…AQI 450 के पार, विजिबिलिटी शून्य, सड़क-रेल-हवाई यातायात प्रभावित

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सर्दी के साथ-साथ घने कोहरे और गंभीर प्रदूषण ने हालात बेहद चिंताजनक बना दिए हैं। लगातार दो दिनों के लिए अत्यधिक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 450 के पार पहुंच गया है। बीती रात हालात इतने खराब रहे कि कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

दिल्ली के वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों के अनुसार, आनंद विहार में AQI 451, अशोक विहार में 433, रोहिणी में 446, वजीरपुर में 449 और चांदनी चौक में 432 दर्ज किया गया। इसके अलावा डीटीयू दिल्ली में 411, सिरीफोर्ट में 410, शादिपुर में 401, पंजाबी बाग में 426 और सोनिया विहार में 421 AQI रिकॉर्ड किया गया। बवाना में AQI 368, अलीपुर में 379 और विवेक विहार में 380 दर्ज हुआ। ये सभी आंकड़े ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में आते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में मौसम विभाग का अलर्ट

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। नोएडा के सेक्टर-1 में AQI 433, सेक्टर-125 और सेक्टर-116 में 388 तथा सेक्टर-62 में 372 दर्ज किया गया। वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में AQI 459 तक पहुंच गया, जबकि संजय नगर में 393, इंदिरापुरम में 382 और लोनी में 360 रिकॉर्ड किया गया। इससे साफ है कि पूरा एनसीआर प्रदूषण की गंभीर चपेट में है।

यह भी पढ़ें 👉  आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब पूरे देश में लागू होंगे नियम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 30 दिसंबर को सुबह के समय अत्यंत घना कोहरा और दोपहर तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। इस दिन अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गई। 31 दिसंबर को भी सुबह घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि 1 जनवरी को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदूषण और कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  अटल जी की 101वीं जयंती: ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि, पीएम मोदी बोले-राष्ट्रहित ही था उनका सबसे बड़ा संकल्प

घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर रफ्तार बेहद धीमी रही, कई जगह जाम की स्थिति बनी रही और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता अपनाने की अपील की है।