देहरादून। मौजूदा समय में पति-पत्नी के बीच अनबन और डाइवोर्स एक सामान्य घटना बन चुकी है, लेकिन एक महिला का पैसों के लिए बार-बार शादियां करना और फिर डाइवोर्स के नाम पर लाखों रुपए ठगना एक अजीब और अनोखा मामला बनकर सामने आया है। जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो अमीर पुरुषों को जाल में फंसा कर उनसे शादियां करती और बाद में गंभीर आरोप जैसे दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाकर उन्हें फंसा देती थी। फिर इन मामलों को रफादफा कराने के लिए वह उनसे लाखों की रकम वसूलती थी।
जयपुर पुलिस ने आरोपी महिला को ‘लुटेरी दुल्हन’ करार दिया है। महिला ने कई पुरुषों से शादी की और उनसे कुल 1.25 करोड़ रुपये वसूल किए। पुलिस की जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड की रहने वाली सीमा उर्फ निक्की ने अपनी पहली शादी 2013 में आगरा के एक कारोबारी से की थी। कुछ समय बाद उसने कारोबारी के परिवार के खिलाफ केस कर दिया और फिर समझौते के तौर पर 75 लाख रुपये लिए।
इसके बाद 2017 में सीमा ने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और फिर उससे भी 10 लाख रुपये वसूल किए। इसी तरह, 2023 में उसने जयपुर के एक व्यवसायी को अपने जाल में फंसाया और उससे शादी की। इस बार उसने 36 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।
जयपुर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और पता चला कि सीमा मैट्रिमोनियल साइट्स पर शिकार की तलाश करती थी। वह ऐसे पुरुषों को निशाना बनाती थी जो तलाकशुदा होते थे या जिनकी पत्नियां मर चुकी थीं। महिला पहले उन पुरुषों से शादी करती, फिर उन पर दहेज और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाती, जिसके बाद वह उन्हें डाइवोर्स और समझौते के नाम पर लाखों रुपये ठगती थी।
पुलिस के अनुसार, सीमा ने विभिन्न राज्यों में कई मामलों में समझौते के तौर पर 1.25 करोड़ रुपये तक की रकम ठगी है।