हल्द्वानी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड द्वारा पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के बूथ 131, इंदिरा नगर, वार्ड नंबर 32 में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला संयोजक जियाउद्दीन के कार्यालय में डॉ. कलाम को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में जियाउद्दीन कुरैशी को आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का जिला संयोजक, नैनीताल नियुक्त किए जाने पर सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत एवं बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे: प्रदेश उपाध्यक्ष जहीर अंसारी, शाहिद हुसैन, लाल मोहम्मद (ठेकेदार), मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद फरीद सैफी, वसीम कुरैशी, शावैस कुरैशी, अर्श सिद्दीकी सहित अन्य लोग।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने डॉ. कलाम के योगदान और उनके आदर्शों को याद करते हुए युवाओं को प्रेरित करने का संदेश साझा किया।