उत्तराखंड: भूकंप से पहले अलर्ट देगा ‘भूदेव एप’, सीएम धामी ने की डाउनलोड करने की अपील

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आईआईटी रुड़की द्वारा विकसित ‘भूदेव एप’ को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने की अपील की है। जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील राज्य है, ऐसे में नागरिकों का जागरूक और सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे न केवल स्वयं इस एप को डाउनलोड करें, बल्कि अपने परिजनों और परिचितों के मोबाइल फोन में भी इसे इंस्टॉल करवाएं, ताकि किसी आपात स्थिति में समय रहते सतर्कता बरती जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला: युवक ने एक ही दिन में दो शादियां की, प्रेमिका ने लगाया धोखे का आरोप

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने मुख्यमंत्री के संदेश के साथ-साथ एप डाउनलोड से संबंधित जानकारी देने वाला एक जागरूकता वीडियो भी जारी किया है।

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 169 स्थानों पर भूकंपीय तरंगों को पहचानने वाले सेंसर और 112 सायरन लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जब भूकंप आता है तो सबसे पहले प्राइमरी तरंगें निकलती हैं, जिन्हें सेंसर पहचान लेते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: गंगा स्नान के लिए आए आर्मी मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

यदि भूकंप की तीव्रता 5 या उससे अधिक होती है, तो ‘भूदेव एप’ के जरिए सीधे मोबाइल फोन पर सायरन बज उठेगा, जिससे सेकेंडरी तरंगें आने से लगभग 15 से 30 सेकंड पहले चेतावनी मिल जाएगी। यह अलर्ट समय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का मौका देगा।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर सीएम सख्त, डीएम से मांगी रिपोर्ट

भूदेव एप को एंड्रॉइड उपयोगकर्ता गूगल प्ले स्टोर से तथा एप्पल उपयोगकर्ता एप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस तकनीक का लाभ उठाएं और आपदा के समय सजगता बरतते हुए अपनी तथा अपने परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।