बेतालघाट फायरिंग मामला: थानाध्यक्ष निलंबित, सीओ पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति

खबर शेयर करें

देहरादून। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख एवं उप प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग को मिले प्रेक्षक की रिपोर्ट (14 अगस्त 2025) के आधार पर नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग को गंभीरता से लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश में नई शराब दुकानों पर रोक, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

घटना की पृष्ठभूमि को देखते हुए भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेजी गई है। वहीं, बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: अल्मोड़ा स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति का खुलासा, तीन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

संयुक्त सचिव कमलेश मेहता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक समझी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर संचालन के लिए एसओपी तैयार करेगी उच्चस्तरीय समिति, 15 अगस्त तक देगी रिपोर्ट