बेतालघाट फायरिंग मामला: थानाध्यक्ष निलंबित, सीओ पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति

खबर शेयर करें

देहरादून। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख एवं उप प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग को मिले प्रेक्षक की रिपोर्ट (14 अगस्त 2025) के आधार पर नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग को गंभीरता से लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आचार संहिता उल्लंघन पर ईशांत शर्मा पर बीसीसीआई की कार्रवाई, मैच फीस का 25% जुर्माना

घटना की पृष्ठभूमि को देखते हुए भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेजी गई है। वहीं, बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज...दून समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, 5 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी

संयुक्त सचिव कमलेश मेहता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक समझी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके, दहशत में लोग

You cannot copy content of this page