हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर प्रशासन का शिकंजा, कई मदरसे सील

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान कई मदरसों को सील किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नये साल पर अलर्ट मोड़ में रहेंगे सभी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एसओपी

अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बिना पंजीकरण संचालित हो रहे मदरसों की जांच की। जांच के उपरांत नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर मदरसों को सील कर दिया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: फुटपाथ खाली कराने के लिए नगर निगम की कार्रवाई तेज, कालाढूंगी रोड व बाजार क्षेत्र में चला अभियान...Video

प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से संचालित किसी भी संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नवमी पर एक अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, कर्मचारी संगठनों ने जताया आभार

प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

You cannot copy content of this page