हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर प्रशासन का शिकंजा, कई मदरसे सील

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान कई मदरसों को सील किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अब राशन के साथ मिलेगा सरसों का तेल, मंत्री ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बिना पंजीकरण संचालित हो रहे मदरसों की जांच की। जांच के उपरांत नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर मदरसों को सील कर दिया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  यूकेएमएसएसबी में सीएसएसडी तकनीशियन के 79 पदों पर भर्ती, 24 जनवरी तक करें आवेदन

प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से संचालित किसी भी संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: भाऊवाला में युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम संबंधों को लेकर चल रही थी रंजिश

प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

You cannot copy content of this page