ताइपे। शनिवार देर रात ताइवान में आए शक्तिशाली भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया। रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके राजधानी ताइपे सहित कई प्रमुख शहरों में महसूस किए गए, जिससे इमारतें हिल उठीं और घरों में रखा सामान गिर पड़ा। झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
ताइवान के मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी तट के पास यिलान शहर से करीब 32 किलोमीटर पूर्व समुद्र में स्थित था। भूकंप की गहराई लगभग 73 किलोमीटर दर्ज की गई है। केंद्र के नजदीकी इलाकों में झटके अधिक तेज महसूस किए गए, जबकि राजधानी ताइपे और दक्षिणी हिस्सों में भी कंपन से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद नुकसान का आकलन किया जा रहा है। शुरुआती रिपोर्ट में किसी के हताहत होने या बड़े पैमाने पर तबाही की कोई सूचना नहीं है। ताइपे शहर प्रशासन ने भी अब तक किसी बड़े नुकसान से इनकार किया है।
भूकंप देर रात आने के कारण आपात सेवाओं को तत्काल सक्रिय कर दिया गया। फायर और राहत एजेंसियों ने लोगों से सतर्क रहने, आफ्टरशॉक की आशंका को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
