नैनीताल। नैनीताल-भवाली मार्ग आईटीआई पाइंस के समीप पहाड़ टूटने से पूरी तरह बंद हो गया है। चट्टान में दरार आने से खतरा और बढ़ गया है। देर शाम से लगातार पत्थर गिरने लगे, जिसके बाद प्रशासन ने नैनीताल-भवाली रोड पर यातायात पूरी तरह रोक दिया।
तल्लीताल थाना पुलिस ने बताया कि मस्जिद तिराहे से भवाली को जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। वहीं, वैकल्पिक मार्ग के रूप में बल्दियाखान और नम्बर वन बैंड से होकर वाहनों को भवाली भेजा जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी स्थान पर कुछ वर्ष पूर्व भी पहाड़ टूटने से पूरी सड़क बह गई थी। इस बार भी ऊपर लटकी चट्टान नीचे की ओर झुक गई है, जिसके गिरने का खतरा बना हुआ है। रात्रि में मलवा हटाने के लिए जेसीबी चलाना भी जोखिम भरा बताया जा रहा है।