दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, वसंत वैली और सेंट थॉमस स्कूल खाली कराए गए

खबर शेयर करें

तीसरे दिन भी ईमेल से भेजा गया धमकी भरा संदेश, जांच में जुटी पुलिस और साइबर सेल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूल एक बार फिर बम धमकी से दहशत में हैं। बुधवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली के किसी स्कूल को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल सुबह 5:30 बजे से लेकर 6:15 बजे के बीच भेजे गए। ईमेल में स्कूल भवन को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचा और तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों स्कूलों को खाली कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ट्रंप के जन्मसिद्ध नागरिकता समाप्ति आदेश पर देशव्यापी स्थगन का अधिकार नहीं

अभी तक नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
स्कूल परिसरों की गहन जांच की जा रही है, हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल हर कोण से जांच की जा रही है और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। साइबर सेल को भी ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए जांच में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  HMPV वायरस को लेकर WHO ने किया खुलासा, बताया साधारण वायरस

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले भी इसी महीने दक्षिण दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और उत्तर पश्चिम दिल्ली के क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। वहीं, 7 फरवरी को पूर्वी दिल्ली के अल्कोन पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस तरह की घटनाएं सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी हो रही हैं। पिछले महीने गुजरात और जून में मुंबई के कई स्कूलों को भी इसी प्रकार की धमकी मिली थी।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर दो दिन बंद रहेगा कॉर्बेट पार्क, 15 मार्च से खुलेगा पर्यटन जोन

पुलिस अलर्ट, जांच तेज
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस साइबर धमकी के पीछे के चेहरे का पता लगाया जाए।

स्कूलों में बढ़ाई गई सुरक्षा
इस घटना के बाद से स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। स्कूल प्रशासन भी बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस के संपर्क में है। राजधानी में लगातार मिल रही धमकियों ने अभिभावकों की चिंता भी बढ़ा दी है।