उत्तराखंड मौसम: आज पर्वतीय जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, 27 अगस्त तक बरसात का दौर जारी रहने की चेतावनी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड में आसमान से बरस रहे पानी ने पहाड़ से मैदान तक लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने रविवार को राज्य के कई पर्वतीय जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मिलेगा Z श्रेणी का सुरक्षा कवच

अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां बिजली गरजने के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने 25 अगस्त को भी पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, 27 अगस्त तक पूरे प्रदेश में लगातार तेज बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नई टिहरी में मूसलधार बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा मलबा और पानी

लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन, सड़क बाधित होने और नदियों के उफान का खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ी रास्तों पर सफर करने वाले यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक न होने पर यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे न जाएं।

You cannot copy content of this page