उत्तराखंड मौसम: आज पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार, 31 दिसंबर को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। खास तौर पर 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने के आसार हैं, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  आय के आधार पर सुरक्षा खतरे का दावा खारिज, हल्द्वानी निवासी नाहिद कुरैशी का शस्त्र लाइसेंस रद्द

वहीं मैदानी जिले हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर के साथ ही चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। कोहरे के चलते दृश्यता कम रहेगी, जिसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और कैंसर संस्थान को मिले 285 नए नर्सिंग अधिकारी

इधर, देहरादून एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन भी खराब मौसम का असर हवाई सेवाओं पर पड़ा। कम दृश्यता के कारण दिनभर में कुल नौ उड़ानें अपने तय समय से देरी से पहुंचीं। अहमदाबाद, भुवनेश्वर, दिल्ली, जयपुर, मुंबई, कुल्लू, हैदराबाद और पुणे से आने वाली उड़ानों में एक से तीन घंटे तक की देरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चार वर्षों में दाखिल हुए 90 लाख से अधिक अपडेटेड आईटीआर, सरकार को 9,118 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व

मौसम विभाग के अनुसार 3 और 5 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान मौसम अपडेट पर नजर रखें और आवश्यक सावधानी बरतें।