उत्तराखंड पुलिस भर्ती को हरी झंडी…2000 आरक्षियों की नियुक्ति जल्द, UKSSSC ने जारी की संयुक्त मेरिट सूची

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय से रिक्त पड़े आरक्षी पदों पर भर्ती प्रक्रिया ने अब निर्णायक मोड़ ले लिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने शारीरिक नाप-जोख, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की गई संयुक्त श्रेष्ठता सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन (स्क्रूटनी) की तिथि भी घोषित कर दी गई है, जिसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने से प्रदेश पुलिस को लगभग 2000 नए आरक्षी मिलेंगे। भर्ती प्रक्रिया काफी समय पहले शुरू हुई थी, लेकिन मामला न्यायालय में चले जाने के कारण चयन कार्य प्रभावित हुआ। अब कोर्ट से राहत मिलने के बाद आयोग ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा स्थगित, नई तिथियां घोषित

आयोग ने कुल 2545 अभ्यर्थियों की संयुक्त मेरिट सूची जारी की है। यह सूची शारीरिक माप-जोख परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। पुलिस विभाग में आरक्षी के कुल 2000 पद स्वीकृत हैं, लेकिन दस्तावेजों की जांच के दौरान संभावित अपात्रता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सूची में शामिल किया गया है। अभिलेखों की स्क्रूटनी के बाद रिक्त पदों के सापेक्ष अंतिम मेरिट सूची जारी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मोटाहल्दू क्षेत्र में निजी स्कूल की बस पलटी, 10 से 15 बच्चे चोटिल, परिचालक का पैर टूटा

आयोग के अनुसार, मेरिट सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को 12 जनवरी 2026 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कार्यालय में उपस्थित होकर अपने मूल अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा। अभिलेखों की जांच पूरी होने के बाद ही चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इन पदों के लिए आयोग ने 30 अक्टूबर 2024 को विज्ञप्ति जारी की थी। इसके अंतर्गत 24 फरवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक राज्य के 17 केंद्रों पर शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 3 अगस्त 2025 को संपन्न कराई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया ’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’ कैलेंडर का विमोचन

परीक्षा के बाद भर्ती प्रक्रिया को न्यायालय में चुनौती दी गई थी, जिसके चलते चयन पर रोक लग गई थी। बाद में 19 दिसंबर 2025 को न्यायालय ने भर्ती पर लगी रोक हटाने के आदेश दिए। इसके बाद आयोग ने संयुक्त मेरिट सूची जारी कर भर्ती प्रक्रिया को फिर से गति दे दी है।

अब उम्मीद की जा रही है कि दस्तावेज सत्यापन के बाद शीघ्र ही अंतिम चयन सूची जारी होगी, जिससे उत्तराखंड पुलिस विभाग को लंबे इंतजार के बाद नई ताकत मिल सकेगी।