देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर अब 321 पदों के लिए कुल 2266 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। वहीं 27,221 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने 32,985 रिक्त पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत कुल 30,800 नामांकन दाखिल हुए थे। इनमें जांच के दौरान 994 नामांकन निरस्त हुए, जबकि 319 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस ले लिए।
आयोग के अनुसार अब सदस्य ग्राम पंचायत के 316 पदों पर 2255, प्रधान के चार पदों पर नौ और जिला पंचायत सदस्य के एक पद पर दो उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
जिलावार स्थिति
अल्मोड़ा: 49 पद — 98 उम्मीदवार
ऊधमसिंह नगर: 109 पद — 226 उम्मीदवार
चंपावत: 1 पद — 2 उम्मीदवार
पिथौरागढ़: 5 पद — 10 उम्मीदवार
नैनीताल: 40 पद — 79 उम्मीदवार
बागेश्वर: 1611 पद — 1555 उम्मीदवार
उत्तरकाशी: 8 पद — 16 उम्मीदवार
चमोली: 19 पद — 41 उम्मीदवार
टिहरी: 17 पद — 34 उम्मीदवार
पौड़ी: 60 पद — 123 उम्मीदवार
रुद्रप्रयाग: 13 पद — 26 उम्मीदवार
13 और 14 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई थी, जिसके बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। रविवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि रही। देर शाम आयोग ने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए। अब 20 नवंबर को 235 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा, जबकि मतगणना 22 नवंबर को होगी।
