घना कोहरा, गिरता तापमान और पहाड़ों में बारिश–बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हल्द्वानी/देहरादून: उत्तराखंड में इस सीजन बारिश और बर्फबारी न होने से सूखी ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक सुबह–शाम कड़ाके की ठंड और दिन में ठंडी हवाओं का असर साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार समेत नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता कम रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 16 से 19 जनवरी के बीच प्रदेश के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार बन रहे हैं। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों में ठंड और बढ़ सकती है।
उधर, सूखी ठंड का सबसे ज्यादा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। नमी की कमी के चलते रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से कोहरे और ठंड को देखते हुए सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
