UKSSSC: उत्तराखंड में वन दरोगा के 124 पदों पर भर्ती, कुल पदों की संख्या बढ़कर 365 हुई

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में अब वन दरोगा के 124 पदों पर भी भर्ती होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हाल ही में जारी भर्ती विज्ञापन में वन दरोगा के पद भी जोड़ दिए हैं। इसके साथ ही रिक्त पदों की कुल संख्या 241 से बढ़कर 365 हो गई है। उम्मीदवार अब 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से लेकर लंदन तक कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी की लोकप्रियता का जादू

आयोग के सचिव एसएस रावत ने जानकारी दी कि 31 जनवरी को सहायक कृषि अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। हालांकि, वन दरोगा के पदों का निर्धारण न होने के कारण इन्हें पहले शून्य दिखाया गया था। अब सभी समस्याओं का समाधान हो गया है और इस भर्ती में वन दरोगा के 124 पद भी शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आईएसबीटी चौकी प्रभारी एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, सतर्कता अधिष्ठान की कार्रवाई

इससे पहले, जारी विज्ञापन में विभिन्न विभागों के तहत कई पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। इनमें सहायक कृषि अधिकारी, प्राविधिक सहायक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, पशुधन प्रसार अधिकारी, फार्मासिस्ट, कैमिस्ट, फोटोग्राफर, प्रतिरूप सहायक, वैज्ञानिक सहायक, और कई अन्य पद शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के वाहक के रूप में साहित्य का विशेष योगदान, हरफनमौला साहित्यिक संस्था का शरद शब्दोत्सव आयोजित

आवेदन की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 28 फरवरी है। जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये रखा गया है।

यह भर्ती उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।

You cannot copy content of this page